राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) टेलीविजन की दुनिया के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं. दोनों ने इसी साल जुलाई में शादी की थी और शादी के बाद अब ये पहली बार गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) साथ में मना रहे हैं. राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गणेश चतुर्थी के कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए हैं जिनमें वह दिशा के साथ इस फेस्टिवल को जमकर एन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं.
#RahulVaidya #GaneshChaturthi2021 #RahulVaidyaDishaParmarGanpati